भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश का परिचय:
1.1 प्रस्तावना :
भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश (बी0 एस0 एस0) की स्थापना देश के विधि के जानकारों एवं प्रमुख शिक्षाविदों तका समाजसेवकों के निदेंशन में शिक्षा के बहुमुखी विकास के लिए संवैधानिक रूप से हुई है । 30 सितम्बर, 1980 को उत्तर प्रदेश सरकार ने नियमानुसार निबन्धन सं0 025 के अन्र्तगत दूरवर्ती शिक्षा के प्रचार - प्रसार (ओमन सतत् एवं पत्राचार शिक्षा पद्धति के अन्र्तगत) हेतु निबन्धित किया । भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश का विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका निर्माण 200 एकड. भूमि पर होगा । भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश (बी0 एस0 एस0) सरकार द्धारा पारित अधिनियम 21-1860 के अन्र्तगत विधिमान्य, स्वयात पंजीकृत संख्या है जिसे भारतीय संविधान में निहित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण एवं प्रशिक्षण का कार्य करने का वैधानिक अधिकार है । भारत सरकार / संघ शासित राज्य / राज्य सरकार तथा संबंधित अधिकारियों / विभाग को परिषद् की नियमावली तथा विवरण पुस्तिका की प्रति सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु समय-समय पर भेजी जाती है। भारत के लगभग हर प्रमुख शहरों - राज्यों में संस्थान के केंद्र स्थापित है, जहां प्रति वर्ष मई व दिसम्बर में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होती है । विदेशी एवं अप्रवासी भारतीयों के लिए भी संस्थान विश्व के विभिन्न देशो में अध्ययन एवं परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। संस्थान का कार्यक्षेत्र भारत एवं अन्य देश है। ... Read More